इस पुस्तक में विस्तारपूर्वक विभिन्न उदाहरणों तथा आवश्यक सुंदर फोटोग्राफ्स द्वारा यह समझाने का प्रयास किया गया है कि मेकअप किसके आधार पर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पुस्तक में मेकअप में उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट्स तथा प्रोफेशनल साधनों, आई मेकअप, ब्लशर टेक्निक, लिप मेकअप, समय तािा अवसर के अनुसार मेकअप, प्रदेश के अनुसार मेकअप तथा विभिन्न प्रकार के मेकअप के बारे में मनमोहक फोटोग्राफ्स के द्वारा सूक्ष्मतापूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। रिचा दवे सन् 2006 में लिम्का बुक ऑफ रिकाड्र्स में यंगेस्ट ब्यूटीशियन के रूप में अपना नाम दर्ज करा कर विशिष्ट सिद्धि प्राप्त कर चुकी है। रिचा ने एक बार फिर सन् 2007 में अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर मेकअप तथाहयर स्टाइल कर नन्हीं आयु में लिम्का बुक ऑफ रिकाड्र्स में स्थान प्राप्त कर खूब नाम कमाया है।