पुस्तक में प्रयोगशाला में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों एवं उनके कार्यों तथा उनके निर्जीवाणुकरण के विभिन्न वैज्ञानिक विधियों का सविस्तार अध्ययन दिया गया है। चिकित्सीय प्रयोगशाला में की जाने वाली विभिन्न परीक्षणों एवं विधियों का विस्तृत एवं सरल प्रस्तुतीकरण है। रक्तवर्ग एवं रक्ताधान एन्जाइम विज्ञान बलगम की जांच मूत्र विश्लेषण चिकित्सीय परजीवी विज्ञान नैदानिक रोग क्षमता विज्ञान आदि विषयों पर भरपूर अध्ययन सामग्री पुस्तक में उपलब्ध है।