यह पुस्तक लेखक की Select Your Remedy नामक पुस्तक का हिन्दी अनुवाद है। अंग्रेजी पुस्तक का लाभ उठाने पाने में असमर्थ अनेक लोगों ने यह हिन्दी अनुवाद कराने पर बड़ा जोर दिया। अस्तु यह हिन्दी अनुवाद प्रस्तुत किया गया। पिछले पांच वर्षों में इसके तीन संस्करण बिक जाना इसकी आवश्यकता व लोकप्रियता के प्रमाण हैं। यह पुस्तक होम्या-चिकित्सा एवं राय बहादुर जी के पैंतालीस वर्षों के अनुभव का सार है। इसमें विषय को सरल बनाने के लिए 'मैटीरिया मैडिका' की 'रिपर्टी' पद्धति को अपनाया गया है। सुविधा के लिए रोगों को 'शरीर की रचना' के आधार पर सिर से पैर की ओर दिया गया है।