इस पुस्तक में केवल उन्हीं औषधियों का समावेश किया है जो व्यवहारिक रूप से किसी न किसी को सफल प्रमाणित हुई हों। अत: पाठक इस पुस्तक को पढ़कर यह अनुभव कर सकते हैं कि अमुक रोग प्रकरण में बहुत कम औषधियों का समावेश है। कम औषधियों का कारण यही है कि केवल दैनिक चिकित्सा में सफल प्रमाणिक हुई औषधियों का ही उल्लेख यहां किया गया है, सिद्धांत और दार्शनिकता का समावेश नहीं किया है। इस पुस्तक को लिखने का उद्देश्य यही रहा कि चिकित्सक अपने अल्प समय के अध्ययन से दैनिक चिकित्सा में आने वाले रोगियों की चिकित्सा में सफल हों, रोगियों को शीघ्र आराम पहुंचाकर होम्योपैथी को सर्वप्रिय बना सकें। Easy to understand book. Must for all practitioners.