प्रस्तुत पुस्तक योग महाविज्ञान प्राचीन ऋषि परम्परा से आविभूर्त योग विद्या का सरल एवं व्यावहारिक स्वरूप प्रस्तुत करने का एक अपूर्व प्रयास है। इस ग्रंथ के अंतर्गत वेद, उपनिषद, योग वशिष्ठ, श्रीमद्भगवतगीता, पातंजल योग सूत्र एवं हठ यौगिक ग्रंथों में उपलब्ध योग विज्ञान के महत्वूर्ण सूत्रों को प्रकाश में लाते हुए विभिन्न धर्मों के योग के स्वरूप को उजागर करने के साथ-साथ महान येागियों की जीवन साधना के माध्यम से योग के प्रति आम धारणाओं से भी मुक्ति का मार्ग इस पुस्तक से प्राप्त किया जा सकेगा, ऐसा विश्वास है।