इस पुस्तक में व्यंजन की सही नाप-तौल, पकाने की विधि और समय बताया गया है। इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि सभी अवरों के अनुकूल व्यंजन की व्यवस्था की जा सके। रोजमर्रा के अलावा तीज-त्यौहार, पर्व-उत्सव, व्रत आदि अवसरों के अनुकूल भोजन-व्यवस्था भी बताई गई है। A variety of vegetarian dishes which are crafted to get the best of taste. A must for homely ladies.