कभी-कभी एक घुटने में दर्द होता है तो, कभी दोनों घुटने में दर्द हो जाता है। यह रोग घुटने की हड्डी में चिकनाई घट जाने और खुश्की बढ़ जाने के कारण पैदा हो जाता है। इसके अलावा पौष्टिक भोजन का अभाव, चोट आदि लग जाने और मानसिक तनाव, अशान्ति, चिन्ता, विवाद, भय, क्रोध, शंका, शोक, बुढ़ापा, शारीरिक कमजोरी तथा शरीर में रक्त की कमी होने पर भी घुटनों में दर्द होने लगता है। सारे शरीर का भार घुटनों, पैरों पर पड़ता है। घुटनों का दर्द अधिकतर बूढ़े, मोटे और आलसी लोगों को होता है। मोटापा बढऩे से शरीर का भार घुटनों पर पड़ता है, जिससे वे दर्द करते हैं घुटनों के दर्द में मोटापा घटाना जरूरी है।