एक्यूप्रेशर रोग निदान तथा उपचार की पूर्णत: वैज्ञानिक विधि है, जिसमें शरीर के विभिन्न स्थानों पर विशेष रूप से दबाव देकर उन मर्मों को उत्तेजित कर जीवन क्रम को सुचारू रूप से चलाया जाता है, मर्मों पर दबाव डालने से ऊर्जा एवं शक्ति में परिवर्तन-परिवर्धन होता है जिससे आतुरों में रोग शमन होता है। यह ज्ञान भारतीय दर्शन में आदिकाल से विद्यमान था, समय के साथ चीन, जापान, कोरिया, रूस आदि देशों में इस विलुप्त प्राण पद्धति का ज्ञान एक्यूप्रेशर के नाम से विकसित हुआ है जो आज चरम सीमा की ओर पहुंच रहा है। A useful book which describes the necessary pressure points in the body. Coloured chart free attached with the book.