मिट्टी चिकित्सा हमें परम स्वास्थ्य की ओर ले जाती है। मिट्टी से जीवन जन्म लेता है और मिट्टी में ही लय हो जाता है। जन्म और मरण के बीच की यात्रा में भी स्वस्थ जीवन जीने का एक ही रास्ता है। मिट्टी से भरपूर सम्पर्क। प्रकृति के इस रहस्य को न जान पाने के कारण ही हम बीमार होते हैं। फिर उस बीमारी में भी मिट्टी का सद्प्रयोग हमें स्वास्थ्य दे सकता है। इस रहस्य को जो जान लेते हैं वे स्वस्थ जीवन जीने का रास्ता पा लेते हैं, अन्यथा भटकते रहते हैं। The book describes the types of sand, its uses and benefits one can have by applying over the body. All natural treatments.