प्रस्तुत पुस्तक में कई नए विषय जोड़े गए हैं। विश्व की औसत आयु बढऩे के कारण बुढ़ापे के अनेक रोग जैसे- पार्किन्सन तथा एलजीमर (बुढ़ापे का पागलपन) आदि से ग्रस्त रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके सम्बन्ध में सविस्तार चर्चा की गई है। विश्व में प्रतिस्पद्र्धा एवं तनाव जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं, चाहते हुए भी उससे मुक्त रहना मुश्किल है। A compendium for the treatment of diseases considered to be incurable—cancer, AIDS, hypertension, rheumatism, arthritis, diseases of kidney and heart, etc. The book also suggests remedies for other ailments/diseases like impotency, Parkinson's and nocturnal emissions, etc.