रक्त-निर्माण में गेहूं तथा जौ के पत्तों का रस जिसे ग्रीन ब्लड भी कहा जाता है, महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यही कारण है कि गेहूं तथा जौ के पत्ते का रस रक्त कैंसर थैलेसीमिया तथा अन्य कैंसर में चमत्कारिक प्रभाव डालता है। भोजन के दौरान तथा बाद में सलाद के रूप में लेट्स पत्ता गोभी, पालक, अंकुरित अन्न तथा भोजन के दो घंटे बाद सेब, केला, अमरूद, अंगूर, अनार, आंवला, खूर्बानी आदि फल खाने से रक्त निमा्रण तेजी से होता है। The book is a must for the patients of thalesemia, particularly the women in the family. There are foods that work better than any other medicine. The book describes some easy exercises, asanas and breathing exercises that can help the healthy as well as the sick persons alike.