एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति में सुजोक चिकित्सा 21वीं सदी का चमत्कार है। सुजोक एक कोरियाई भाषा का शब्द है जिसमें सु = हाथ तथा जोक = पैर होता है। दोनों शब्द मिलकर (सु+जोक) = सुजोक कहलाता है। इस पद्धति में मनुष्य के शरीर की सम्पूर्ण चिकित्सा उसके हाथ अथवा पैर पर मेग्नेट, बीज या रंग द्वारा की जाती है। यह सभी स्व: प्रोफेसर पार्क जे वू द्वारा खोज का परिणाम है जिन्होंने एक्यूप्रेशर चिकित्सा में एक नई जान फूंक दी। Very useful book, with simple and elegant line diagrams