एक्यूप्रेशर उपचार पद्धति कुदरत द्वारा मनुष्य मात्र को उपहार में मिला विज्ञान है। मानव शरीर के भीतर ही इस उपचार के लिए उपयुक्त रचना कर प्रकृति ने मानव जाति को अमूल्य वरदान दिया है। यह उपचार पद्धति विश्व के भिन्न-भिन्न देशों में किसी न किसी रूप में प्रचलित रही है। सोलहवी शताब्दी में अमेरिका के रेड-इंडियन अपने पैरों के तलवों पर दबाव डालकर रोग मिटाया करते थे। यह पद्धति विश्व आरोग्य संबंधी वर्तमान समस्या को सुलझा सकती है और केवल दस वर्षों में ही हर एक को स्वस्थ बनाने में सक्षम है।