सुजोक चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत पूरे शरीर की बीमारियों की चिकित्सा हाथ व पैरों के माध्यम से की जाती है, वह भी बिना दवा के। प्रत्येक व्यक्ति इस पद्धति के बारे में थोड़ी सी जानकारी प्राप्त करके, जो कि सीखने में बहुत ही सरल है, आसानी से स्वयं की एवं अपने परिवार की बिना किसी भ्रम के चिकित्सा कर सकता है। इलाज बेहद सरल एवं बिना किसी खर्च के होता है। यहां तक अधिकांश बीमारियों में किसी प्रयोगशाला में जांच कराने की आवश्यकता नहीं होती, केवल हाथ व पैरों की जांच करके ही रोग का पता लगाया जा सकता है। यह चिकित्सा पद्धति बिना किसी खर्च के जन साधारण के लिए वरदान है। इसके अतिरिक्त कुछ रोगों में इसका पर्याय ही नहीं है। Very Useful Book, with simple and elegant line diagrams