आजकल के परिवेश में दुर्घटनाओं व आपात स्थितियों में प्राथमिक सहायता का प्रत्येक व्यक्ति को ज्ञान होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुस्तक प्राथमिक सहायता एवं आपातकालीन प्रबंधन का यह संस्करण प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तक विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं व आपात स्थितियों के समय प्रदान की जाने वाली प्राथमिक सहायताओं की मूलभूत जानकारी प्रदान करती है। पैरामेडिकल छात्रों, नर्सों व आमजन को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक की रचना की गई है एवं पुस्तक की भाषा सहज व आसानी से समझ आने योग्य है।