तनाव आग के अंगारे के व्यवहार की तरह एक साधारण धारणा है। हम या तो इन पर नियंत्रण रखकर इनकी चमक का आनंद उठा सकते हैं या तनाव रूपी अंगारों को हवा देकर एक विशाल आग की तरह भड़का सकते हैं। हममें से बहुत से लोग भली-भांति जाने बिना ऐसा ही करते हैं। सदा से मेरा यह विश्वास रहा है कि जीवन की जटिल समस्याओं के सरल समाधान व सरल समस्याओं के भी सरल से सरल समाधान होते हैं। a good book