शारीरिक और मानसिक कमजोरी, चिंता, भय, शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता में कमी, तनाव आदि गठिया का कारण है । भोजन में नशीले पदार्थ, चाय, कॉफी, मिर्च मसाले और अम्लीय पदार्थों के खाने से रक्त में अम्लता बढ़कर जोड़ों में या समीप एकत्र हो जाती है । इससे जोड़ों में सूजन और दर्द हो जाता है। गठिया, आमवात, संधि-शोथ, स्पॉन्डिलाइटिस, आर्थराइटिस आदि रोग घातक नहीं होते हैं, लेकिन ये स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं । पुस्तक में इन सभी रोगों के कारण, लक्षण और उपाय एवं बचाव सरलतापूर्वक बताये गए हैं। रोग भोगते हुए निराश व्यक्ति इन जीर्ण रोगों को जानें-पहचानें, प्रधान कारण यूरिक एसिड को समझें, नष्ट करें और स्वास्थय लाभ हेतु—भोजन, योग, व्यायाम और होमियोपैथी औषधि का सेवन करें।