गृहिणियां अचार, आइसक्रीम, जैम, जेली आदि बनाते समय रसोई में कुछ बातों का ध्यान रखें तो ये चीजें ज्यादा टिकाऊ और अच्छी बन सकती हैं। कपड़ों पर पड़े दाग व आभूषणों की सफाई भी एक समस्या है जिसके लिए बाहर पैसे खर्च करने पड़ते हैं। गरम व साधारण कपड़ों की धुलाई, सिलाई और रख-रखाव, सामानों से आतीं दुर्गंघ, मक्खी, मच्छर और कीटों से सुरक्षा जैसी अनेक बातें हमारे सामने आती हैं। इसलिए इस पुस्तक में ऐसी सभी समस्याओं के समाधान बताए गए हैं जो बहुत कम खर्च में घर में ही आजमाए जा सकते हैं। A useful book for every housewife. The book contains valuable tips on laundry, sewing/stitching, upkeep of the household articles, furniture, carpets, refrigerator, windows, etc. It also contains tips for making beauty pastes, skin care, hair care, henna and how to maintain your ornaments and take care of floors, etc.