भारत में मधुमेह तेजी से फैल रहा है। अज्ञानता के कारण करोड़ों लोग इस रोग से ग्रस्त होकर दारुण दु:ख एवं विषापूर्ण जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं। भारत में आनुवांशिक जैविक पर्यावरण एवं सामाजिक अनुकूलन व्यवस्था मधुमेह के अनुरूप है। मधुमेह रोगी को चाहिए कि शरीर का संतुलन आहार से बनाने की कोशिश करें। जरूरत पडऩे पर औषधि वगैरह लें। A very informative book related to remedies of diabetes through naturopathy.