सरल प्राकृतिक उपचार पुस्तक का यह संशोधित और परिवर्धित संस्करण प्राकृतिक उपचार की विधियां नाम से प्रस्तुत है। इस पुस्तक का उद्देश्य प्राकृतिक उपचार की विधियों को सरल रूप में जन-साधारण को बताना है ताकि लोग उसे सीख और समझकर स्वयं भी उनका प्रयोग कर सके। यह आवश्यक है कि इन विधियों को समझकर अपने चिकित्सक के परामर्श से ही इनका पालन किया जाए। A very useful book for all the naturopath doctors, practitioners and students. It explains all the prevalent methods of Prakratik Upchaar, with diagrams. The book also emphasizes the benefits which one enjoy after taking these methods.