अगर आप अपने सूप को और भी जयादा पौष्टिक व स्वादिष्ट बनाना चाहती हैं तो पुस्तक में दिए तरीकों को अपनाकर आप इसे अधिक पौष्टिक बना सकती हैं। रोजमर्रा के खाने में या अच्छी पार्टियों में सलाद का काफी प्रचलन हो गया है। खाली सलाद परोसने से काम नहीं चलता है। अब सलाद की प्लेट की सजावट भी देखी जाती है विभिन्न तरह से सब्जियों का क्या रूप देकर पेश करना है यह गृहिणियों की जिम्मेदारी हो गई है। सलाद हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। A variety of soups and salads necessary for daily life. The book also guides the use of soup in a particular illness and get benefited.