अलसी को जीने की राह अथवा लाइफ लाइन कहा जाता है। इसके नियमित सेवन से उच्च रक्तचाप, हृदयाघात, स्ट्रोक, डायबिटीज, मोटापा, कब्ज, गठिया, अवसाद, दमा, कैंसर, आर्थराइटिस, खॉंसी, पीठ दर्द व सूजन, जुकाम, क्रोध आदि रोगों से बचा जा सकता है। यह स्मरण शक्ति, बुद्धिमत्ता, कामोत्तेजना, आयु व रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है। शायद इसीलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलसी को सुपर स्टार फूड घोषित किया है। Alsi is called the Life Line. Regular use of Alsi helps in controlling High BP, Heart stroke, Diabetes, Fatness, Constipation, Gatia, Dama, Cancer, Arthritis, Cough, Backache, Anger etc. It also boost our immune system. No wonder why Alsi (Flax seeds) had been described as the Star Food by the WHO.