केला भी एक गुणकारी, शक्तिवद्र्धक फल है। कुछ दशकों पहले तक बहुतायत में उत्पन्न होने के कारण केले को निर्धन वर्ग का फल कहा जाता था तब शायद अधिकांश स्त्री-पुरुष केलों के पौष्टिक व रोगों को नष्ट करने वाले गुणों से परिचित नहीं थे। केले के शक्तिवद्र्धक गुणों से परिचित होने के कारण अब केले धनाढ्य परिवारों की डायनिंग टेबलों पर भी सजने लगे हैं। केलों के तरह-तरह के व्यंजन बनाकर सभी परिवारों में इस्तेमाल किये जा रहे हैं। This Ghar ka Vaid series book describes the utility of Banana in our daily life. It also helps in treating different diseases by use of Banana (Kela).