तुलसी एक अत्यन्त उपयोगी महौषधि है। केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं अपितु इसका वैज्ञानिक आधार है। आधुनिक रसायन शास्त्री, आयुर्वेदिक वैद्य, एलोपैथी चिकित्सक आदि ने तुलसी के गुणों को माना है। घर के अन्दर हवा को शुद्ध रखने के लिए तुलसी के पौधे गमले में लगाने चाहिये। तुलसी सामान्य वनस्पति होते हुए भी छोटे-बड़े दुस्साध्य रोगों के लिए रामबाण औषधि है। इसी कारण यह पूज्य मानी जाती है। केवल शारीरिक दृष्टि से ही नहीं अपितु आध्यात्मिक दृष्टि से भी यह लाभकारी सिद्ध हुई है। इसीलिए हर धर्म, समाज व देश-विदेशों में इसको उच्च स्थान प्राप्त हुआ है। इस पुस्तक के माध्यम से तुलसी के द्वारा सरलतापूर्वक बहुत-से रोगों की चिकित्सा की जा सकी है। इस पुस्तक द्वारा आप तुलसी के गुणों को जानेंगे और स्वयं रोगों का इलाज कर सकेंगे। Tulsi is an important herb, not only from religious point of view but also scientifically. One should plant a Tulsi herb in his home to keep the environment healthy.